After Uttar Pradesh, the Delhi government has now sealed the corona virus hotspots in the city and movement in these areas will be completely halted. Some corona positive cases have been reported from Sadar area of Delhi, so this area has been sealed. Speaking to the media, Delhi Deputy Chief Minister Manish Sisodia said that this decision has been taken to stop the spread of corona virus. Sisodia said, '20 areas will be fully sealed, while the administration will ensure door-to-door delivery of essential goods.'
उत्तर प्रदेश के बाद अब दिल्ली सरकार ने शहर में कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट को सील कर दिया है और इन इलाक़ों में आवाजाही पूरी तरह से रोक दी जाएगी। दिल्ली के सदर इलाक़े से कुछ कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आए हैं, इसलिए इस क्षेत्र को सील कर दिया गया है। मीडिया से बात करते हुए, दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। सिसोदिया ने कहा, '20 क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा, जबकि प्रशासन आवश्यक वस्तुओं की डोर-टू-डोर डिलीवरी सुनिश्चित करेगा।'
#Coronavirus #IndiaLockdown #UPSeal #DelhiSeal